पीजीटी 2021: परीक्षा नियंत्रक एवं चयन बोर्ड के उपसचिव नवल किशोर ने बताया कि दूसरे दिन की परीक्षा में कुल 207509 अभ्यर्थियों को प्रवेश निर्गत किए थे। कुल 169530 यानी 81.69 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 37979 यानी 18.30 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की पीजीटी 2021 की 11 विषयों की लिखित परीक्षा बुधवार कोे सूबे के सभी जिला मुख्यालयों पर सकुशल संपन्न हुई।
पहली पाली में सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे के बीच पहली पाली में पांच विषयों नागरिक शास्त्र,गणित, अर्थशास्त्र, संस्कृत, संगीत वादन की परीक्षा हुई। इसमें 115484 अभ्यर्थियों के लिए 288 केंद्र बनाए गए थे। पहली पाली की परीक्षा में 93044 यानी 80.57 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा शामिल हुए। जबकि 22440 यानी 19.43 फीसदी अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
दूसरी पाली में सुबह ढाई से साढ़े चार बजे तक में छह विषयों अंग्रेजी, कृषि, शिक्षा शास्त्र, कला, सैन्य विज्ञान, गृह विज्ञान की परीक्षा में कुल 92025 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसके लिए कुल 237 केंद्र बनाए गए थे। दूसरी पाली की परीक्षा में कुल 76486 यानी 83.11 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 15539 यानी 16.89 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। चयन बोर्ड के उपसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर ने बताया कि सूबे भर में परीक्षा सकुशल संपन्न हुई है। कहीं से भी परीक्षा में किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है।
