Uttar Pradesh

यूपी: ट्रैफिक पुलिसकर्मी पी रहे थे चाय, रिंग रोड चौराहे पर बेकाबू ट्रक ने यात्रियों से भरी बस में मारी टक्कर, घायल 12 यात्रियों में से तीन की हालत गंभीर

वाराणसी: शुक्रवार सुबह उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के कोईराजपुर रिंग रोड चौराहे पर एक सड़क हादसा हो गया, जौनपुर से वाराणसी की तरफ आ रही यात्रियों से भरी बस को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के साथ ही हरहुआ के अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया, तथा पुलिस को सूचना दी। घायल 12 यात्रियों में से तीन की हालत गंभीर है।

खबरों के मुताबिक जौनपुर जिले के बेलवा से यात्रियों को लेकर एक निजी बस वाराणसी आ रही थी। सुबह करीब साढ़े आठ बजे बस जब कोईराजपुर में रिंग रोड चौराहा पार कर रही थी तो राजातालाब की तरफ से आ रहे बेकाबू ट्रक ने बस को टक्कर मार दी।

बस में सवार जौनपुर के मड़ियाहूं गौरा निवासी रामजीत (40) और रानीपट्टी जौनपुर निवासी गर्भवती महिला सुषमा (30) ने बताया कि अचानक ऐसा लगा कि जैसे भूकंप आया हो। सुषमा ने बताया कि उनके पति हरिश्चंद्र,  बेटी शिवांगी (2) को गोद में लेकर बैठे थे। टक्कर के बाद बेटी उनके गोद से उछलकर नीचे जा गिरी और गंभीर रूप से घायल है।

जिस समय घटना हुई उस समय ट्रैफिक के पुलिसकर्मी चाय पी रहे थे। बस और ट्रक में टक्कर हो जाने के बाद भी चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्था सुधारने में भी नहीं लगे। यदि कुछ ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी तैनात रहते तो यह हादसा नहीं हुआ होता।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top