यूपी का मौसम अपडेट: भीषण ठंड के बीच पिछले दो दिन से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में रुक-रुक कर हो रही बारिश और कोहरे से जनजीवन पर आंशिक प्रभाव पड़ा है। लखनऊ, कानपुर, सहारनपुर, मेरठ और वाराणसी समेत कई जिलों में हो रही बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया वहीं कोहरे और धुंध ने लोगों को ठिठुरन का अहसास कराया।
मौसम एक बार फिर बदलाव की ओर है, जहां पूर्वी यूपी को राहत मिलती दिख रही वहीं पश्चिमी यूपी के लिए विशेषज्ञ गलन भरे दिनों व घने कोहरे के आसार जता रहे हैं। कई जिलों के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश के भी आसार हैं।
घने कोहरे की इन इलाकों के लिए चेतावनी
आगरा, फिरोजाबाद मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, कासगंज, एटा, हाथरस, अलीगढ़, बुलंदशहर, जीबी नगर, गाजियाबाद और आसपास।
इन इलाकों में आज कोल्ड डे को लेकर अलर्ट
सहारनपुर, आगरा, फिरोजाबाद, कासगंज, एटा, हाथरस, अलीगढ़, बुलंदशहर, जीबी नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बागपत, शामी, मुजफ्फरनगर, व आसपास।