पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में हाल ही में संपन्न दुर्गा पूजा के दौरान शराब की बिक्री से रिकॉर्ड 550 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया। 1 से 12 अक्टूबर के बीच राज्य के एकमात्र शराब वितरक, पश्चिम बंगाल स्टेट बेवरेजेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के गोदामों से उठाई गई 720 करोड़ रुपये की शराब से राजस्व आया। गोदाम दुर्गा पूजा के लिए 13, 14 और 15 अक्टूबर को तीन दिनों तक बंद रहा। स्टॉक ज्यादातर दुर्गा पूजा के समय खपाया गया।
अधिकारियों के मुताबिक, 9 अक्टूबर को तृतीया को बेवको के गोदाम में सबसे ज्यादा 108.87 करोड़ रुपये की बिक्री हुई। 11 अक्टूबर को पंचमी को 91.54 करोड़ रुपये की बिक्री हुई। हालांकि 10 अक्टूबर को रविवार के दिन गोदाम खुला था और उस दिन 57.58 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की गई।
