सन्दीप मिश्रा

रायबरेली : – खीरो थाना क्षेत्र के अंतर्गत क़स्बा खीरो में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक छः वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई । दरअसर पूरा मामला रायबरेली जनपद के खीरो थाना क्षेत्र के अंतर्गत क़स्बा खीरो का है जहाँ पर म्रतक छः वर्षीय बालक आवेश पुत्र अब्दुल रज़ाक जो कि घर के करीब स्थित तालाब के पर अपने साथी बच्चों के साथ दोपहर में शौच के लिए गया था तभी तालाब की मिट्टी चिकनी होने के चलते उसका पैर फिसल जाने से बालक तालाब के गहरे पानी मे डूबने लगा तो उसके साथी बच्चों ने उसे बचाने का काफ़ी प्रयास किया लेकिन वह असफल रहे । तो बच्चो ने बालक की डूबने की सूचना ग्रामीणों और घर वालो को दी तो वह लोग उस तालाब के पास पहुचकर बालक को तालाब के पानी से बाहर निकाला और आनन फानन में खीरों सीएचसी ले गए जहाँ पर डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया । फिलहाल सूचना पर पहुची पुलिस ने ग्राम प्रधान औऱ परिजनो रजामंदी के साथ पंचनामा भर शव का अंतिम संस्कार करवाया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *