सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात कर सिसवा विधानसभा की मूलभूत आवश्यकताओं को बताया, खराब सड़कों को सही कराने की की मांग!
सिसवा विधानसभा की सभी अतिआवश्यक जनहित कामों के संबंध में माननीय केशव प्रसाद मौर्य जी (उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन) से मुलाकात हुई पूरी। तत्परता से उन्हें सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल ने निम्न कामों से अवगत कराया।
1. सिसवा- चिऊटहा मार्ग को तत्काल चौड़ीकरण हेतु।
2. मलाव नाले पर गौसदन की पूरब पुल का निर्माण कार्य।
3. बकुलडीहां जंगल के बगल में बाढ़ से क्षतिग्रस्त पुल को तत्काल बनाने के संबंध में।
4. गडोरा- ठूठीबारी मार्ग चंदन नदी पर तत्काल पुलिया का निर्माण कार्य। माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने सभी कामों को तत्काल प्रभाव से कराने के लिए उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया।

