मंकीपॉक्स: इन दिनो कोरोना के बाद मंकीपाक्स की लहर विदेशों में चरम पर है। यूरोपीय देशों में चिंता का कारण बना मंकीपॉक्स वायरस अब भारत में भी दस्तक दे चुका है। भारत में केरल के कोल्लम जिले में देश में पहले मंकीपॉक्स के संक्रमण की पुष्टि के बाद इसे लेकर बेहद सतर्कता बरती जा रही है l भारत में अब तक यह मंकीपॉक्स का पहला केस है।
इस बीच खबर आ रही है कि अब विजयवाड़ा में भी एक बच्चे में मंकीपॉक्स के लक्षण पाए गए हैं। आंध्र प्रदेश के बिजयवाड़ा के जीजीएच अस्पताल के अधीक्षक एन राव ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मंकीपॉक्स के लक्षण वाले बच्चे को जीजीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके रक्त के नमूने पुणे भेजे गए और रिपोर्ट का इंतजार है। बच्चे के परिवार को होम क्वारंटाइन में रखा गया है। बच्चे का परिवार हाल ही में सऊदी अरब के दौरे से भारत लौटा था।
केरल सहित देश के अन्य राज्यों में भी इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस साल जनवरी के बाद से, 50 से अधिक देशों में मंकीपॉक्स के मामले रिपोर्ट किए जा चुके हैं। देश में संक्रमण का मामला सामने आने के बाद दिल्ली सरकार ने एलएनजेपी अस्पताल को दुर्लभ वायरल संक्रमण के प्रबंधन के लिए नोडल केंद्र बनाया है।