महराजगंज। थाना घुघली क्षेत्र के ग्राम घघरुआ खड़ेसर से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक नाबालिग बच्चे को उल्टा लटकाकर मारपीट और पूछताछ करते हुए कुछ लोग नजर आ रहे हैं।
पुलिस ने वीडियो को गंभीरता से लेते हुए जांच की तो पता चला कि यह घटना 3 नवंबर 2025 की है। आरोप है कि बच्चे पर मोबाइल चोरी का संदेह जताया गया था, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसके साथ यह अमानवीय व्यवहार किया।
पीड़ित की माता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें से दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है,और अग्रेतर विधिक कार्रवाई जारी है।
इस प्रकरण पर अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने बताया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एएसपी महराजगंज की बाइट