महराजगंज:बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की प्रचंड जीत दर्ज होने के बाद पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर है। इसी उत्साह का माहौल शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी महराजगंज कार्यालय में भी देखने को मिला, जहाँ कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न जोरदार तरीके से मनाया। सदर विधायक जयमंगल कनौजिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पहुँचे। यहाँ पटाखे फोड़े गए, मिठाइयाँ बाँटी गईं, और एक-दूसरे को जीत की बधाई देकर खुशी साझा की गई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए नेतृत्व की विकास-नीति, सुशासन और जनता के भरोसे का प्रमाण है।
विधायक जयमंगल कनौजिया ने इस मौके पर कहा कि
“बिहार की जनता ने फिर साबित कर दिया कि वह विकास, स्थिरता और सुरक्षा चाहती है। एनडीए की यह ऐतिहासिक जीत जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की हमारी बड़ी जिम्मेदारी भी है। हम महराजगंज के विकास के लिए और अधिक मेहनत करेंगे।”





कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर नारे लगाए और माहौल उत्सव जैसा बना रहा। कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंद लोगों में मिठाइयाँ बाँटकर जीत की खुशी को सबके साथ साझा किया।
स्थानीय राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह जीत एनडीए को आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति में और मजबूत स्थिति देगी तथा इलाके के विकास कार्यों की गति तेज होने की संभावना है।