जहरीली शराब कांडः जहरीली शराब कांड में शराब माफिया पर चल रही कार्रवाई के क्रम में 4 और गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे पंजीकृत कर 44 लोगों का गैंगचार्ट बनाया गया है। इनमें घोषित एक दर्जन माफिया ऐसे हैं, जिन पर दूसरी बार गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई हो रही है। यह कार्रवाई अभी आगे भी जारी रहेगी।
जिले में घटित जहरीली शराब कांड में पुलिस स्तर से घोषित शराब माफिया और तस्करों के खिलाफ लगातार शिकंजा कस रही है। इनमें एक दर्जन घोषित माफिया अनिल, ऋषि, मुनीष, विपिन, शिवकुमार आदि ऐसे हैं, जिन पर इस कांड में दूसरी बार गैंगेस्टर की कार्रवाई हुई है।
इस बार यह कार्रवाई अधौन में अवैध शराब फैक्टरी संचालन से जुड़े मुकदमे में की गई है। खास बात है कि इस बार गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की जद में कारोबारी विजेंद्र कपूर भी आ गए हैं। इस तरह जिले में अब तक इस कांड में गैंगेस्टर एक्ट के 9 मुकदमे दर्ज कर 80 लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है। इस बार चार मुकदमे अकराबाद, क्वार्सी, महुआ खेड़ा और मडराक में दर्ज किए गए हैं। जिनके गैंग चार्ज में बाकायदा गैंग लीडर व सदस्य घोषित किए गए हैं।
