उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। 10वीं और 12वीं दोनों कक्षा के छात्र अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर अब देख सकते हैं। यूपी परिणाम 2021 को देखने के लिए छात्रों को अपना रोल, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी। कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए इस साल वैकल्पिक मूल्यांकन नीति का पालन करते 10वीं और 12वीं के रिजल्ट तैयार किए गए हैं।
यूपी बोर्ड ने इंटरमीडिएट के छात्रों का मूल्यांकन उनके कक्षा 10वीं के नंबरों को 50 फीसदी वेटेज दिया है, वहीं 11वीं के नंबर से 40 फीसदी और प्री-बोर्ड परीक्षा के नंबर से 10 फीसदी लिया है। वहीं यूपी बोर्ड ने 10वीं के छात्रों का मूल्यांकन कक्षा 9वीं के नंबरों को 50 फीसदी वेटेज दिया है। प्री-बोर्ड परीक्षा के नंबर से 50 प्रतिशत लिया है।