कोहरे का कहर: शुक्रवार तड़के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कोहरे के कहर के कारण भीषण हादसा हो गया। थाना फतेहाबाद क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर 36 माइलस्टोन के पास आगे चल रहे ट्रक से टकरा कर उसमें कार फंस गई। ट्रक में फंसी कार काफी दूर तक घिसटती चली गई। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के अनुसार कार में अजय जादौन और उनके पिता रामसरन निवासी गढ़ी रामपाल थाना शमशाबाद (आगरा) उनकी भाभी बीनू , बहन ज्योति तथा उनकी बच्ची माही सवार थी। ये लोग इटावा के बिधूना से आगरा लौट रहे थे। फतेहाबाद क्षेत्र में 36 माइलस्टोन के पास घने कोहरे के कारण एक्सप्रेसवे पर आगे चल रहे ट्रक से उनकी कार टकराने के बाद उसमें फंस गई। ट्रक तेज रफ्तार में चल रहा था।
जब तक चालक ट्रक रोक पाता, उसमें फंसी कार काफी दूर तक घिसटती चली गई। कार में बैठी महिला चलती गाड़ी से ही कूद गई। कार चला रहे चालक अजय जादौन के पिता रामसरन जादौन की टक्कर के दौरान ही गाड़ी में मौत हो गई है। वो फंसे हुए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने रामसरन जादौन के शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सभी घायलों को हाईवे एंबुलेंस से एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया।