सन्दीप मिश्रा
रायबरेली
रायबरेली: महराजगंज में तेज बारिश के चलते क्षेत्र के गजनीपुर मजरे टीसाखानापुर गांव स्थित मंदिर में शनिवार क़ी देर शाम आकाशीय बिजली गिरी। आकाशीय बिजली गिरने से फिलहाल किसी के हताहत होने क़ी सूचना नही हैं।
बताते चले क़ी क्षेत्र के गजनी पूरे मजरे टीसाखानापुर गांव के कष्ट भंजन देव हनुमान मंदिर परिसर में स्थित श्री रामेश्वर शिव मंदिर के ऊपर आकाशीय बिजली गिरी। मंदिर के पुजारी यदुवीर यादव ने बताया क़ी आकाशीय बिजली शिवलिंग से दो फुट दूर गिरी जिसमे शिवलिंग क़ो कोई क्षति नही हुई किन्तु टाइल्स टूट गयी हैं। राहत क़ी बात यह रही क़ी आकाशीय बिजली गिरने से किसी प्रकार क़ी जन हानि नही हुई है। जिस पर ग्रामीण इसे ईश्वर क़ी कृपा बता रहे।
