सन्दीप मिश्रा
रायबरेली
रायबरेली: रायबरेली के हरचंदपुर में मां के प्रधान बनते ही बेटों की दबंगई शुरू हो गई अब जगह-जगह मारपीट और लोगों को धमकाने का काम आम हो चला है ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब एक पत्रकार के भाई को प्रधान के दबंग पुत्रों ने साथियों के साथ मिलकर बुरी तरह पीट दिया। मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के हिड़इन ग्राम सभा का है यहां की प्रधान कमला देवी हैं उनके बेटे और पति पर साधना न्यूज प्लस के पत्रकार इंद्रेश कुमार के बड़े भाई इंद्रपाल पासी को पीटने का आरोप लगा है।
घटना सुबह की है जब इंद्रपाल पासी एक नहर के किनारे गए जहां पर मनरेगा के अंतर्गत सफाई चल रही थी इंद्रपाल ने वहां पर काम कर रहे नाबालिक बच्चों से उनका नाम पूछ लिया और मजदूरों की गिनती कर ली।
इस बात को देखकर प्रधान कमला देवी के पुत्र कमल अमर और पति रामआसरे ने अपने साथियों के साथ मिलकर इंद्रपाल पासी से गाली गलौज करने लगे और उन्हें पूरी तरह पीट दिया।
आसपास के लोगों ने उनकी जान बचाई घटना की सूचना पीड़ित इंद्रपाल पासी के द्वारा पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ किया और प्रधान पति और उनके बेटे को सत्ताधारी दल के नेताओं के दबाव में बचाते हुए उल्टा पीड़ित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
सबसे बड़ी बात यह है कि अकेले क्या इंद्रपाल पासी इतने लोगों से झगड़ा कर सकते हैं फिर ऐसा कौन सा दबाव था पुलिस के ऊपर की पुलिस ने कानून को ताक पर रखकर मार खाने वाले के ही खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया ।
