सन्दीप मिश्रा
रायबरेली
रायबरेली: रायबरेली सेन्ट्रल बार एशोसिएशन में शोक
सभा अध्यक्ष सुरेन्द्र बहादुर सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में आहुत हुई। जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता ममता शर्मा के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया गया है। शोक सभा में अधिवक्ताओं ने स्व0 ममता शर्मा को न्याप्रिय व सरल स्वभाव का बताते हुए उनके निधन को न्याय जगत की आपूर्णीय क्षति बताया है। स्व० शर्मा की आत्मा की शान्ति हेतु दो मिनट का मौन रखकर परम पिता परमेश्वर से उनकी आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की गई तथा उनके परिवार के प्रति गहरी सवेदना व्यक्त की गई। शोक सभा का संचालन महामन्त्री शशिकान्त शुक्ल द्वारा किया गया।
शोक सभा में वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदित्य प्रसाद गुप्ता, उपध्यक्ष बृजेन्द्र प्रताप सिंह, धर्मेन्द्र कुमार अवस्थी कोषध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी, संयुक्त मन्त्री अनिल कुमार प्रजापति, कैलाश बक्श सिंह, सुनील सिंह मेजर, सुधांशुनाथ सिंह, इसरार खान, आशीष बाजपेयी, अमित कुमार, सन्दीप मिश्र एडवोकेट सहित बार के पदाधिकारी और अधिवक्ता उपस्थित रहे।
