कोरोना का कहर जारी, भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 35,342 नए मामले

कोरोनावायरस महामारी के रूप में पूरे विश्व में अपना प्रकोप अभी तक कायम रखा है। बता दें कि भारत में विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है। हालांकि अभी कुछ ही समय पहले भारत एक गंभीर संकट को पार करते हुए दूसरी लहर को खत्म करके आगे ही बढा था।इसी के साथ भारत में भी अब डेल्टा वैरीअंट के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसका सबसे ज्यादा प्रकोप महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा करीब 15 दिन पहले ही भारत में तीसरी लहर आने की खबर दी गई थी जो डेल्टा वैरीअंट के साथ और खतरनाक साबित हो सकती है। वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए देश के कुछ राज्य अभी भी ऐसे हैं जहां पर संपूर्ण लॉकडाउन लगा हुआ है।

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों की संख्या कम होकर 4,05,513 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.3 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में मामलों में कुल 3,881 कमी आई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.36 प्रतिशत है। आंकड़ों की बात करें तो अभी तक 45,29,39,545 कोविड-19 की जांच की जा चुकी है। और देश में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 2 दशमलव 12% पर पहुंची है। प्रस्तुत किए गए आंकड़ों के अनुसार मृत्यु दर 3,04,68,079 तक पहुंच चुकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *