देश में कोरोना: देश में कोरोना संक्रमण के मामले में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। राहत की बात यह है कि बीते 29 दिनों से रोजाना मिलने वाले कोरोना के नए मरीजों की संख्या 20 हजार से कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार के आंकड़े के अनुसार जहां सक्रिय मरीजों की संख्या 260 दिनों बाद सबसे कम आए हैं वहीं मृतकों की संख्या ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 10,853 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 526 लोगों की मौत हुई है जो कि कल की तुलना में 134 अधिक है। इसके अलावा 12,432 लोग स्वस्थ भी हुए। वहीं देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 460,791 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब कुल 144845 सक्रिय मरीज बचे हैं और कुल स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 33749900 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में टीके की 108 करोड़ से अधिक खुराक लग चुकी है। जिन राज्यों में संक्रमण की रफ्तार तेज है वहां जांच दर बढ़ाने को कहा गया है।
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बढ़कर 98.23% हो गई है।
