दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। तटीय राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर आई बनर्जी ने पार्टी में शामिल होने पर पेस का स्वागत किया।
इस दौरान लिएंडर पेस ने कहा, जब मैं 14 साल का था, ममता खेल मंत्री थीं। उन्होंने मुझे मेरे सपने को हासिल करने में सक्षम बनाया। अब मैं संन्यास ले चुका है। मैं ममता के मार्गदर्शन में आया हूं। ममता ने कहा कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि लिएंडर पेस टीएमसी में शामिल हो गए हैं. ममता ने कहा, वे मेरे छोटे भाई की तरह हैं।