पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के लिए न्यूयार्क पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी आज कोरोना, आतंकवाद समेत तमाम मुद्दों को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे. हालांकि इसके साथ ही प्रधानमंत्री के संबोधन में अफगानिस्तान में अस्थिरता के मौजूदा हालात के मद्देनजर आतंकवाद की व्यापक चुनौती से निपटने की कारगर रणनीति पर भी जोर होगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची के मुताबिक यूएन में पीएम मोदी का भाषण करीब 20 मिनट का हो सकता है.