*चोरी की मोटरसाइकिल समेत पकड़े गए दो अभियुक्त, महाराजगंज के बहुआर चौकी इंचार्ज अंकित सिंह की टीम ने पकड़ा*
*दिनांक 30.09.2021*
दिनांक 29.09.2021 को जरिये मुखबीर खास आकर सूचना दिया कि दो व्यक्ति बिना नम्बर प्लेट की हीरो HF DELUX की मोटर साइकिल से बहुआऱ की तरफ से कनमिसवा मोड होते हुए नेपाल की तरफ से जाने वाले है । सम्भवतः उक्त मोटर साइकिल कही से चोरी किये है । यदि जल्दी करे तो पकङे जा सकते है । इस सूचना पर मै उ0नि0 अंकित सिंह मय हमराह हे0का0 योगेन्द्र सिंह,हे0का0 अजीत शाही,का0 अमित गुप्ता,का0 प्रमोद यादव व का बृजेश यादव के साथ बताये हुए स्थान पर मुखबीर के साथ पहुचा तथा मुखबीर की निशानदेही पर अभियुक्त 1.जुमराती पुत्र निसरू 2.साजिद अली पुत्र वकिल निवासी गण0 पिपरा काजी थाना निचलौल नजपद महराजगंज को एक अदद मोटर साईकिल HF डिलक्स चेचिस न0 MBLHAW033KHJO05021 व इन्जिन न0 HA11ENKHJ08109 के साथ पुलिस हिरासत मे लिया गया जांच एंव आवश्यक कार्यवाही उपरांत यह पता चला कि मोटरसाईकिल संद्धिग्ध है अभियुक्तगणो का यह कार्य दण्डनीय अपराध है । जिसके संबन्ध मे थाना स्थानिय पर अभियोग-मु0अ0सं0 378/2021 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*बरामदगी का विवरण* –
एक अदद मोटर साईकिल HF डिलक्स चेचिस न0 MBLHAW033KHJO05021 व इन्जिन न0 HA11ENKHJ08109
*विवरण गिरफ्तारी टीम*-
1. उ0नि0 अंकित सिंह थाना निचलौल जनपद महराजगंज
2. हे0का0 योगेन्द्र सिंह थाना निचलौल जनपद महराजगंज
3. हे0का0 अजीत शाही थाना निचलौल जनपद महराजगंज
4. का0 बृजेश यादव थाना निचलौल जनपद महराजगंज
5. का0 अमित गुप्ता थाना निचलौल जनपद महराजगंज
6. का0 कृष्ण प्रताप सिंह थाना निचलौल जनपद महराजगंज
