गुजरात: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के सोमनाथ मंदिर के पास बने नए सर्किट हाउस का उद्घाटन करेंगे। वह 11 बजे वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में जुड़ेंगे और नए भवन का उद्घाटन करने के साथ ही साथ लोगों को संबोधित भी करेंगे।
पीएमओ कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सर्किट हाउस 30 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुआ है। इस सर्किट हाउस को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। यहां वीआईपी व डीलक्स कमरे भी उपलब्ध हैं। वहीं कॉफ्रेंस व ऑडिटोरियम हॉल भी है।
इस सर्किट हाउस को इस तरह से बनाया गया है कि इसके हर कमरे को सी फेसिंग रखा गया है। यानी सभी कमरों से समुद्र दिखता है। पीएमओ कार्यालय की ओर से बताया गया कि सोमनाथ मंदिर के आसपास कोई सरकारी सुविधा उपलब्ध नहीं थी। ऐसे में यह सर्किट हाउस सभी आवश्यकताओं को पूरा करेगा।