रायबरेली: रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पूरे जीवन बख्श मजरे खरौली में फर्राटा पंखे का कटा तार लोहे के दरवाजे को छू गया। जिससे दरवाजे में बिजली का करंट संचालित हो गया। दरवाजे को पकड़ने के दौरान महिला गंभीर रूप से झुलस गई। परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने देखते ही महिला को मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है।
शनिवार की दोपहर गांव निवासी शिवकुमार की 33 वर्षीय पत्नी रंजना बिजली के बोर्ड से फर्राटा पंखे का प्लग लगाकर हवा ले रही थी,इसी दौरान पंखे का तार कटा होने के कारण लोहे के दरवाजे को छू गया। और बिजली का करंट दरवाजे में संचालित होने लगा। दरवाजे को बंद करते वक्त करंट की चपेट में आकर महिला गंभीर रूप से झुलस गई। आनन-फानन उसे परिजन सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने महिला को देखते ही मृत घोषित कर दिया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ एम के शर्मा ने बताया कि बिजली का करंट लगने से महिला की मौत हुई है। जो अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुकी थी। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्यवाही की जा रही है परिजनों की सहमति पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।