महाशिवरात्रि: आज महाशिवरात्रि का पर्व पूरे देश में श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है l मंदिरों में भव्य सजावट की गई है l सनातन धर्म में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व है l इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना की जाती है l मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से भक्तों के सभी दुख दूर होते हैं और मनचाही इच्छापूर्ति का वरदान मिलता है l
पंडितों के अनुसार, महाशिवरात्रि पर दिनभर पूजा का मुहूर्त होता है l इस बार महाशिवरात्रि का मुहूर्त 1 मार्च को मध्य रात्रि 12:08 बजे से मध्यरात्रि 12:58 बजे तक है l वहीं महाशिवरात्रि के दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो यह दोपहर 12:10 बजे से शुरू होकर दोपहर 12:57 बजे तक रहेगाl इसके अलावा शाम 6:21 से रात 9:27 मिनट तक भी शुभ मुहूर्त रहेगा l
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाशिवरात्रि के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की l शास्त्रों की मानें तों महाशिवरात्रि की रात ही मां पार्वती सती का पुनर्जन्म हुआ है l इसके बाद इसी दिन भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह हुआ था l इसके अलावा ये भी मान्यता है भगवान शिव करोड़ों सूर्यों के समान प्रभाव वाले ज्योतिर्लिंग के रूप में इसी दिन प्रकट हुए थे l जिसके बाद से हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाते हैं lव्रत पर्व पूरे देश में मनाया जाता है l