एक दिन कि महिला थाना प्रभारी बनायी गयी दिव्यांक्षी चौधरी पुत्री ओम प्रकाश चौधरी!
महराजगंज , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति फेज 3 के अन्तर्गत स्थानीय पं दीनदयाल इण्टर मिडिएट कालेज कि 12 वीं में पढ़ने वाली छात्रा दिव्यांक्षी चौधरी को महिला थाने का एक दिन का प्रभारी बनाया गया! दिव्यांक्षी ने थाने के कयी मामले देखे, और महिला थाना प्रभारी रंजना ओझा कि सहायता से निस्तारित किया! जिसमें एक पारिवारिक मामला निपटाया, दिव्यांक्षी चौधरी बडे़ होकर आइ ए एस बनना चाहती है! दिव्यांक्षी के पिता ओमप्रकाश चौधरी महराजगंज के जिला कोषागार में कार्यरत हैं!



