दोस्त जीवन में बहुत खास होते हैं तो आज इस फ्रेंडशिप डे के खास अवसर पर आप भी अपने दोस्तों को महसुस कराएं खास और दे यें शुभकामनाएं। आज हम आपके लिए इस खास दिन पर आपके फ्रेंड्स के लिए लाए हैं कुछ बेहतरीन शायरियां जिनकी मदद से आप अपने दोस्त को उनके प्रति अपने प्रेम प्रकट कर सकते हैं।
वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे
तुम्हे भूल कर जियूं ये खुदा न करे
रहे तेरी दोस्ती मेरी ज़िन्दगी बन कर
ये बात और है ज़िन्दगी वफ़ा न करे
Happy Friendship Day
मुस्कुराना ही ख़ुशी नहीं होती
उम्र बिताना ही ज़िन्दगी नहीं होती
दोस्त को रोज याद करना पड़ता है
दोस्ती कर लेना हीं दोस्ती नहीं होती
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
गीत की जरुरत महफ़िल में होती है
प्यार की जरुरत हर दिल में होती है
बिना दोस्त के अधूरी है जिंदगी
क्योंकि दोस्त की जरुरत हर पल में होती है
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ
आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूँ
खुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझे
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें