डिंपल यादव : ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल को बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है, इस दिन हनुमान जी की खास पूजा-अर्चना की जाती है l माना जाता है कि इस दिन हनुमान जी पूजा-अर्चना करने से सभी दुख दूर होते हैं और कष्टों का निवारण होता है l ज्येष्ठ माह के आखिरी बड़े मंगल पर लखनऊ में जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया। पूजा पाठ करने के बाद हनुमान जी के नाम पर भक्तों को प्रसाद बांटा गया। शहर में अलग-अलग जगहों पर मंदिरों के सामने लोगों ने सब्जी-पूड़ी, छोला-चावल और शरबत बांटा।
इस मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने भी अपने घर के सामने भंडारा किया। जिसमें उन्होंने प्रसाद बांटा। कार्यक्रम में डिंपल यादव के परिजन भी शामिल हुए। डिंपल-अखिलेश के तीन बच्चे हैं। डिंपल यादव ने विवेकानंद मार्ग पर स्थित अपने आवास के सामने हनुमान मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया, जिसमें सब्जी-पूड़ी और बूंदी बांटी।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कई बार अपने इंटरव्यू में जिक्र किया है कि वो धार्मिक महिला हैं, नवरात्रि के पूरे व्रत रहती हैं। डिंपल यादव कन्नौज से सांसद रह चुकी हैं। इस बार उनके आजमगढ़ के लोकसभा उपचुनाव में प्रत्याशी बनने के कयास लगाए जा रहे थे, पर ऐसा नहीं हो सका। डिंपल यादव राजनीति के साथ ही समाज सेवा में भी सक्रिय रहती हैं और राजनीतिक व गैर राजनीतिक मंचों पर नजर आती हैं। वह चुनाव के दौरान प्रचार में भी सक्रिय रहती हैं।
