यूपी: रामनगरी अयोध्या में राममला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तहत उत्तर प्रदेश के बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों को भी सजाया जाएगा।
विद्यालयों में 14 से 21 जनवरी तक विशेष सफाई अभियान चलेगा जबकि 22 जनवरी को यहां भी अवकाश घोषित किया गया है। इससे पहले 14 से 21 जनवरी तक अभियान चलाकर कक्षाओं, कार्यालयों, परिसर की सफाई की जाए।
इस दौरान कहीं भी गंदगी व प्लास्टिक न हो। पूरा परिसर साफ दिखे। 22 से 26 जनवरी के बीच प्राण प्रतिष्ठा समारोह, यूपी दिवस व गणतंत्र दिवस पड़ रहा है। इस दौरान सभी शिक्षण संस्थानों को प्रकाशमान किया जाए। मुख्य सचिव के निर्देशों का पूरी तरह अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही न की जाए।
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की ओर से जारी निर्देश के बाद बेसिक व माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने भी इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
