मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया
महराजगंज: महराजगंज चौक मार्ग पर दरहटा में विकाऊ उम्र पैसठ वर्ष निवासी दरहटा सड़क पार कर रहे थे। चौक के तरफ से आ रही मोटरसाइकिल से ठोकर लग गई और रोड़ पर गिर गये। जिससे उनके सर में गम्भीर चोट लग गया। जिससे परिजन तुरंत इलाज हेतु केएमसी हास्पिटल ले गए । कोई तहरीर नहीं पड़ी है।
