नेशनल फिल्म अवॉर्ड: 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का वितरण आज दिल्ली में किया गया। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत ने आज अपना चौथा नेशनल अवॉर्ड प्राप्त किया है। उन्हें यह अवार्ड भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के हाथों फिल्म ‘मणिकर्णिका: क्वीन ऑफ झांसी’ और ‘पंगा’ के लिए मिला है। इस दौरान कंगना के माता पिता भी उनके साथ वहां मौजूद थे। कंगना ने अवॉर्ड मिलने के बाद अपनी खुशी का इजहार सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ किया।
कंगना ने इंस्टाग्राम पर अपने माता पिता के साथ तस्वीर को साझा किया है और इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि ‘हम सभी इस गहरी इच्छा के साथ बड़े होते हैं कि हम अपने पैरंट्स के प्यार, केयर और बलिदान के योग्य बनें।’ मैंने मेरे माता-पिता को जो भी परेशानियां दी हैं उसके बाद ये एक ऐसा दिन है जो उन सारी शरारतों की भरपाई करता है। थैंक यू मेरे माता पिता होने के लिए।
