सरकारभानु प्रताप तिवारी
महराजगंज
महराजगंज: महराजगंज/ फरेन्दा81 साल के बुजुर्ग की फरियाद क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे ने अपनी गाड़ी को रोककर खुद वृद्ध के पास पहुंचकर उसकी फरियाद सुनी तथा पुलिस बल भेजकर उसकी समस्या का निराकरण कराया।
आज दिन में 11:00 बजे क्षेत्राधिकारी अपनी सरकारी गाड़ी से बैंक चेकिंग में जा रहे थे तभी उनकी नजर एक 80 साल के वृद्ध व्यक्ति पर पड़ी जो उनके कार्यालय के बाहर खड़ा था उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवा कर और वृद्ध के साथ वही बेंच पर बैठकर उसकी समस्या सुनी तथा उसका निराकरण कराया क्षेत्राधिकारी की सरलता और फरियादी के साथ उनके व्यवहार से वृद्ध की पीड़ा को खत्म हो गई। उनके इस कार्य की सर्वत्र सराहना की जा रही है।
