Politics

यूपी: बसपा प्रमुख मायावती ने बोला- ‘बसपा नहीं देगी दलबदलुओं को टिकट’

रविवार को बसपा प्रमुख मायावती ने सपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा को यह मालूम होना चाहिए कि ऐसे स्वार्थी दलबदलू किस्म के लोगों को लेने से इनकी अपनी ही पार्टी में टिकट के दावेदार गुस्से में हैं। ये लोग इस चुनाव में अंदर ही अंदर सपा को काफी नुकसान पहुंचाने वाले हैं। मायावती ने यह भी साफ किया है कि बसपा दलबदलुओं को टिकट नही देगी।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बीएसपी व अन्य पार्टियों के निष्कासित लोगों को सपा में शामिल किए जाने से इस पार्टी का जनाधार बढ़ने वाला नहीं है बल्कि इससे सपा कार्यकर्ता आक्रोशित हैं। बाहरी लोगाें को शामिल करने से सपा का जनाधार और भी कमजोर होता चला जाएगा।

मायावती ने रविवार को यह बयान तब दिया जब उनकी पार्टी छोड़कर गए विधायक राम अचल राजभर और लालजी वर्मा विधिवत रूप से अंबेडकरनगर में आयोजित कार्यक्रम में सपा में शामिल हो रहे थे। बसपा के लिए इसे तगड़ा झटका माना जा रहा है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top