महराजगंज: महराजगंज जिले के फरेंदा विधानसभा क्षेत्र के अभिनव विद्या मंदिर इंटर कालेज के मैदान में गुरुवार को आयोजित किसान जनचेतना रैली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि पूरा देश कराह रहा है। भाजपा जब भी सत्ता में आती है तो महंगाई, बेरोजगारी और नफरत के माहौल से देश की संवैधानिक संरचना को नष्ट करने का काम करती है
भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य से भी ज्यादा दाम पर उनकी फसलों की खरीदी हो रही है. अगर छत्तीसगढ़ में ऐसा हो सकता है तो फिर उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं. उन्होंने कहा कि जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी तो हमने किसानों के कर्जे माफ कर दिया. किसानों को आर्थिक सहयोग भी दिया. छुट्टा पशुओं से किसानों की फसल को बचाने लिए दो रूपए किलो गोबर की खरीदा गया. कांग्रेस हमेशा आप लोगों को ताकतवर बनाना चाहती है. भाजपा लगातार झूठ बोल रही है. लेकिन कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करती है।