मनोज तिवारी कोरोना पॉजिटिव: विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए इस चुनावी माहौल में राजनेता लोग इन दिनों बड़ी संख्या में कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले डराने लगे हैं। मंगलवार को आम आदमी पार्टी के मुखिया एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि वो संक्रमित हो गए हैं। हाल ही में केजरीवाल ने अपनी पार्टी के प्रचार के लिए गोवा और पंजाब जैसे चुनावी राज्यों में कई दौरे किए हैं। इसके बाद भाजपा सांसद मनोज तिवारी के संक्रमित होने की खबर आई है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं। संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। जिसे देखते हुए घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया खुद को आइसोलेट करें। इसके साथ ही अपना परीक्षण करवाएं।
आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा जो अब भाजपा का हिस्सा हैं, ने केजरीवाल पर ट्वीट कर जबरदस्त हमला किया है। कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए उन्हें सुपर स्प्रेडर तक बता दिया है। कपिल ने अपने ट्वीट में लिखा, ये जो पटियाला में, लखनऊ में, गोवा में कोरोना फैलाने का पाप करके आये हो उसका जिम्मेदार कौन? तुम सच में सुपर स्प्रेडर हो।
