शिकंजा: बीते कुछ समय से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबियों पर आयकर विभाग समेत अन्य विभागों की छापेमारी चल रही है, बीते दिनों कन्नौज के इत्र कारोबारी और सपा के एमएलसी पुष्पराज जैन के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। इससे पहले पीयूष जैन जो एक अन्य इत्र कारोबारी हैं उनके कई ठिकानों पर छापेमारी कर कोरोड़ों रुपये, सोना आदि बरामद किए गए थे।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबियों पर चल रही आयकर विभाग समेत अन्य विभागों की छापेमारी मंगलवार को भी जारी है। आयकर विभाग अखिलेश के एक और करीबी एसीई ग्रुप के प्रमोटर अजय चौधरी के चार ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।जानकारी के अनुसार आयकर विभाग एसीई ग्रुप की कंपनियों और उसके प्रमोटर अजय चौधरी के दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और आगरा स्थित ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है।
सूत्रों के अनुसार आगरा में आयकर की टीम की कार्रवाई धौलपुर हाउस, विजय नगर समेत कई प्रतिष्ठानों पर चल रही है। ओम एक्सपोर्ट, आहूजा इंटरनेशनल, नोवा शूज और तारा इनोवेशन पर आयकर विभाग ने मंगलवार सुबह नौ बजे से कार्रवाई शुरू की है। आगरा में आगरा में चार निर्यातकों पर और एक कंस्ट्रक्शन कंपनी आयकर विभाग के निशाने पर है। टीम यहां पड़ताल कर रही है।
