महराजगंज: आज दिनांक 23.02.2024 को लगातार मिल रहे शिकायतो के क्रम में डा0 राजेश द्विवेदी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी / नोडल अधिकारी, प्राइवेट हास्पिटल, जनपद-महराजगंज के द्वारा एक अपंजीकृत संस्थान का निरीक्षण किया गया।

के०जी०एन० क्लीनिक, बेलराई, थाना-श्यामदेउरवां, जनपद-महराजगंज-आज दिनांक 23.02.2024 को पूर्वान्ह 11 बजकर 25 मिनट पर के०जी०एन० क्लीनिक, बेलराई, थाना-श्यामदेउरवां, जनपद-महराजगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय के०जी०एन० क्लीनिक अपंजीकृत रूप से संचालित पाया गया।

क्लीनिक में लेबर रूम, वार्मर न्यू बार्न बेबी पाया गया। जिसके कम नोटिस दिया गया कि आप अपने क्लीनिक को तत्काल बन्द कर अपना स्पष्टीकरण तीन दिवस के भीतर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय जनपद-महराजगंज में प्राप्त कराना सुनिश्चित करे अन्यथा की दशा में आपके सेन्टर को सील करते हुये विधिक कार्यवाही कर दी जायेगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी आपकी होगी।
