India

यूपी: निकाह के दो माह बाद युवती को पति ने बोला तीन तलाक , पीड़िता ने दर्ज कराया मुकदमा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आगरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 1अगस्त 2019 के दिन “तीन तलाक या तलाके बिद्दत” को कानूनी अपराध घोषित किया थाl “तीन तलाक” के कानूनी अपराध बनाये जाने के बाद बड़े पैमाने पर तीन तलाक की घटनाओं में कमीं आई है, देशभर की मुस्लिम महिलाओं ने इसका स्वागत किया हैl

लेकिन अभी भी यह तीन तलाक की घटना सामने आ जाती हैं ऐसे ही एक घटना उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की हैं आगरा के थाना एमएम गेट क्षेत्र की युवती ने निकाह के बाद पहले ही दिन ससुराल में उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था तो अगले दिन मायके वाले उसे घर ले गए। आरोप है कि दो माह बाद युवती को लेने पहुंचे पति ने तीन तलाक बोला और चला गया। पीड़ित युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कटरा मदारी खां निवासी सिमरन का निकाह 27 जुलाई को गोविंदपुर, खामनी, मथुरा निवासी जिब्राइल के साथ हुआ था। पुलिस ने बताया कि सिमरन स्नातक पास है, जबकि जिब्राइल अनपढ़ है। आरोप है कि विदा होकर सिमरन जब ससुराल पहुंची तो उसका उत्पीड़न किया गया। उसने अगले दिन अपने पिता को फोन कर जानकारी दी। इसके बाद पिता सिमरन को घर ले गए। दो महीने बाद जिब्राइल ससुराल पहुंचा और सिमरन को घर ले जाने की बात कही। जब उन्होंने मना किया तो जिब्राइल ने तीन बार तलाक बोल दिया।

इस मामले में पीड़िता ने 10 अक्तूबर को दहेज उत्पीड़न, मारपीट, गाली गलौज, मुस्लिम विवाह (विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा) अधिनियम 2019 में मुकदमा दर्ज कराया। थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश अवस्थी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top