यूपी: आज से नवरात्र पर एक माह तक लखनऊ से धार्मिक स्थलों के लिए चलेंगी अतिरिक्त बसें

लखनऊ: आज से नवरात्र का शुभारंभ हो गया है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु नवरात्र के दौरान माता रानी के दर्शन करने जाते हैं। श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी तरह की कोई समस्या न होने पाए, इसको लेकर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा आज नवरात्र के पहले दिन से एक महीने तक धार्मिक स्थलों के लिए अतिरिक्त विशेष बसों का संचालन किया जाएगा। यह बसें अतिरिक्त फेरे लगाकर श्रद्धालुओं को राहत प्रदान करेंगी। जानें- कितने बजे, कहां के लिए मिलेंगी बसें?

नवरात्र पर परिवहन निगम मंगलवार से धार्मिक स्थलों के लिए एक महीने तक राजधानी लखनऊ से अतिरिक्त बसें चलाएगा। इससे माता रानी के दर्शन करने जाने वालों को सहूलियत रहेगी।

अफसरों ने बताया कि नवरात्र पर श्रद्धालु मां पाटेश्वरी देवी, विंध्यवासिनी मंदिर, पूर्णागिरि, मां चंद्रिका देवी और मध्य प्रदेश के मैहर के साथ दतिया स्थित पीतांबरा पीठ जाते हैं। यूपी रोडवेज की बसें इन्हें धार्मिक स्थलों तक या राज्यों की सीमा तक पहुंचाएंगी।

जानिए कितने बजे, कहां के लिए मिलेंगी बसें….
– सुबह 5:30 बजे अयोध्या धाम के लिए कैसरबाग के प्लेटफार्म नंबर तीन से हर घंटे मिलेंगी बसें।
– कैसरबाग से सुबह 5:30 से शाम साढ़े पांच बजे तक चंद्रिका देवी के लिए तीन नंबरप्लेट फॉर्म से।
– सुबह छह बजे से हर दो घंटे पर बलरामपुर स्थित मां पाटेश्वरी शक्ति पीठ के लिए कैसरबाग से बसें।
– सुबह 6:30 बजे नैमिषारण्य के लिए हर आधे घंटे पर कैसरबाग के प्लेटफार्म नंबर 15 से बसें।
– कैसरबाग से हरिद्वार के लिए सुबह सात और शाम सात बजे एसी व साधारण बसें।
– नैमिषारण्य के लिए सीतापुर व अवध डिपो की बसें कैसरबाग से हर घंटे जाएंगी।

अफसरों ने बताया कि आप हेल्पलाइन नंबर 8726005893 पर इन अतिरिक्त बसों की जानकारी ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *