महराजगंज: पकड़ी खुटहां मार्ग अंतर्गत पुल अपनी व्यथा खुद बयां कर रहा है। पुल के क्षतिग्रस्त हुए करीब 3 वर्ष हो गए है किंतु विभागीय उदासीनता के कारण अब तक पुल का निर्माण नहीं हो सका। यह पुल दर्जनों पंचायत के लोगों के जिला मुख्यालय आने-जाने का मुख्य रास्ता है। जब से पुल क्षतिग्रस्त हुआ है तभी से लोगों का आवामन बाधित है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षतिग्रस्त पुल से गिरने पर कई लोग चोटिल हो जाते है वहीं कईयों को जान गंवानी पड़ी है।
देखिए Erranews India की एक रिपोर्ट।