महाराष्ट्र: सीडीएस रावत की पत्नी और अन्य वरिष्ठ सहयोगियों सहित इस महीने की शुरुआत में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी। महाराष्ट्र का एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) सीडीएस जनरल रावत के पैतृक गांव को गोद लेगा। लातूर स्थित डॉ. हरिवंश राय बच्चन प्रबोधन प्रतिष्ठान (एचबीपीपी) को पौड़ी गढ़वाल प्रशासन ने सैना गांव में विकास गतिविधियों को संचालित करने की अनुमति दे दी है। एचबीपीपी के संस्थापक निवृत्ति यादव ने कहा कि वह अगले सप्ताह सैना गांव जाकर वहां की स्थिति का जायजा लेंगे।
देश के पहले सीडीएस, जनरल बिपिन रावत का बुधवार (8 दिसंबर 2021) को एयर फोर्स चॉपर Mi-17v5 क्रैश में निधन हो गया। तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हुए चॉपर में उनके साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 12 अन्य सदस्य मौजूद थे, सभी हेलीकॉप्टर क्रैश का शिकार हो गए। जिनमें से केवल एक ऑफिसर बच पाए थे लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गयी, सीडीएस जनरल बिपिन रावत भारतीय सेना के फोर स्टार जनरल थे, जिन्हें 30 दिसंबर 2021 को भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्होंने 1 जनवरी 2020 को पदभार संभाला था।