महराजगंज
सिन्दुरियां
मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरा कल्याण में गांव के दक्षिण सिंदुरिया बागापार रोड़ पर टा्सफार्मर के पास रोड़ स्वच्छता को ताक पर रखकर धड़ल्ले से गिराया जा रहा कूड़ा करकट
स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक तरफ सरकार भयंकर संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए गांव, मुहल्लों में बसे लोगों को साफ सफाई कर स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रही है। साथ ही साथ गांव को स्वच्छ रखने के लिए लाखों रुपए खर्च भी कर रही है, लेकिन मिठौरा क्षेत्र पिपरा कल्याण में शासन के निर्देशों का जबरदस्त उलंघन किया जा रहा है। ग्रामीण श्याम बिहारी दूबे ने बताया कि आज लगभग डेढ़ माह से सफाई कर्मचारी गांव में नहीं आ रहा है जिससे गांव तथा मुख्य मार्ग पर कूड़े का ढेर लगा है।जिसे लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया है।
गांव के मुख्य मार्ग के किनारे संक्रामक बीमारियों एवं स्वच्छता को ताक पर रखकर कूड़ा करकट एवं टेट्रा पैक धड़ल्ले से गिराया जा रहा हैं। कूड़ा गिरने से इर्द गिर्द के रहने वाले एवं राहगीरों को इसके बदबू से नाक में दम हो गया है और इससे संक्रामक बीमारी ही नहीं अपितु अनेक भयंकर बीमारियों के फैलने का भय सता रहा है। ग्रामीण काशी भारती ,नाथू,राजेश, विरेन्द्र, अशरफी आदि ने बताया कि यह मार्ग गांव का मुख्य मार्ग है जिस पर हमेशा लोगों का आना-जाना लगा रहता है।
इस सड़क से ग्रामीण व राहगीर कूड़े के ढेर से होकर आवागमन करने के लिए विवश हैं, जो संक्रामक बीमारियों को दावत दे रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि कूड़े के ढेर को आबादी से दूर उचित प्रबंध नहीं किया गया तो हम लोग लामबंद होने के लिए पाबंद हो जायेगें। सहायक विकास अधिकारी सुरेश चंद्र कन्नौजिया ने बताया कि कूड़े की सफाई के लिए सफाई कर्मियों की टीम गठित कर शीघ्र ही सड़क किनारे साफ-सफाई करा दी जाएगी।
——-