सिंदुरिया
सिंदुरिया थाना क्षेत्र पतरेगवां टोला शितलापुर निवासी अशोक प्रजापति पुत्र शिवपूजन ने स्थानीय थाने पर तहरीर देकर बताया कि दरवाजे पर खड़ी कार में 10अगस्त रात लगभग नौ बजे महराजगंज के तरफ से आ रही पिकअप ने ठोकर मारी। जिससे हमारे कार में काफी नुकसान हुआ और गाड़ी पिकअप मालिक ही चला रहा था जो गाड़ी छोड़कर भाग गया। और दो दिन बाद आया और लोगों की बीच कहा कि मैं आपकी गाड़ी बनवा दूंगा । जिसपर हम सहमत हो गए।जब कुछ दिन बीत गए और गाड़ी नहीं बना तों 24अगस्त कों मैं उसके घर रामपुरमीर गया तो मुझे देखते ही गाली गलौज करने लगा तथा मार-पीट पर आ गया और जान मारने की धमकी देने लगा।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया पीड़ित के तहरीर पर गाड़ी मालिक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
