मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के विंध्याचल में शारदीय नवरात्र की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा ने स्टेट बैंक चौराहे पर स्थित प्रशासनिक भवन में विभागवार बैठक की। धीमी गति से हो रहे कार्य पर मंडलायुक्त ने जल निगम और नगर पालिका से जुड़े अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। दो दिनों के अंदर मुख्य मार्गों एवं गलियों की सड़कों को दुरुस्त करने की चेतावनी दी।
मंडलायुक्त ने पंडा समाज को मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए कहा। फूड विभाग अधिकारी को निर्देशित किया गया कि विंध्य क्षेत्र में समस्त होटल एवं मिठाई की दुकानों से नमूने लें।
बैठक के बाद कमिश्नर एवं जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान मंदिर के आसपास खरीदी गई संपत्तियों में से अतिक्रमण हटाने के लिए क्षेत्राधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया।
कमिश्नर ने नौ दिनों तक मां विंध्यवासिनी का चरण स्पर्श पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने दो अक्तूबर से मां विंध्यवासिनी मंदिर पर फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी को प्रतिबंधित करने की हिदायत दी।
आयुक्त ने पिछले दिनों हुए नाव हादसे का जिक्र करते हुए सावधानी बरतने के निर्देश दिए। गंगा घाटों पर बैरिकेडिंग, अस्थायी शौचालय, ध्वनि विस्तारक यंत्र, वाहन स्टैंड पर रेट सूची की व्यवस्था के लिए नगर पालिका को निर्देश दिया।
