महराजगंज: दरअसल हम आप को बता दे की महराजगंज जिला मुख्यालय पर ऑल इंडिया मजलिस एतिहादुल मुस्लिमीन ए के तरफ से जिला मुख्यालय पर जन आक्रोश धरना प्रदर्शन किया गया।
जिसमें उपस्थित लोगों ने विभिन्न प्रस्ताव पारित किया जिसमें राज्य में व्यापक आतंक और दहशत को समाप्त किया जाए और प्रत्येक नागरिक की जान और माल की सुरक्षा सुनिश्चित किया जाए।
मुसलमान दलित और गरीबों को झूठे मुकदमे में फसना बंद किया जाए। राज्य सरकार की बुलडोजर नीति के तहत कानूनी प्रक्रिया को ताक पर रखकर मुसलमान दलित और गरीबों के खिलाफ सौतेला व्यवहार बंद किया जाए। देश और प्रदेश में फैलने वाले नफरत के माहौल को समाप्त किया जाए और धर्म जाति के नाम पर समाज में नफरत फैलाने वालों के खिलाफ बिना किसी भेदभाव के कठोर कार्रवाई की जाए।
मोब लीचिंग की घटना को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं और भारतीय न्याय संहिता BNS की धारा 103 के तहत दर्ज मामलों को निपटारा किया जाए।
इस धरना प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष सरवर खान के साथ जिले के तमाम लोग उपस्थित रहे।
