ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को बढ़ाने और व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते पर भारतीय नेताओं के साथ बातचीत करने के लिए सोमवार से भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं। बता दें कि एबॉट भारत के वास्ते ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के विशेष व्यापार दूत के रूप में भारत का दौरा कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ फैरेल एओ ने कहा, ‘‘एबॉट दो से छह अगस्त तक भारत में है और द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए भारतीय मंत्रियों, व्यापारियों के साथ बैठक करने के लिए उत्सुक है।” उन्होंने कहा, ‘‘विशेष रूप से, एबॉट भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते पर चर्चा के लिए उत्सुक हैं, जो भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई लोगों के पारस्परिक लाभ के वास्ते हमारे आर्थिक संबंधों को और मजबूत करेगा।”
गौरतलब है कि टोनी एबॉट 2013 से 2015 तक ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री थे. 2014 में टोनी एबॉट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान 900 साल पुरानी शिव मूर्ति को वापस किया था. तो वहीं हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 14 और कलाकृतियां वापस की है.