महराजगंज: मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार तीन घायल

महराजगंज: सिंदुरिया। पतरेगवां स्थित प्राथमिक विद्यालय के सामने सिंदुरिया से महराजगंज मार्ग पर मंगलवार की रात नौ बजे सड़क पर टहल रहे व्यक्ति को बचाने के चक़्कर में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सिंदुरिया थाना क्षेत्र के रामपुर मीर निवासी जयहिंद व हरिलाल अपने जीजा….. को बाइक से सिंदुरिया से रामपुर मीर अपने गांव जा थे। वह अभी पतरेगवां स्थित प्राथमिक विद्यालय के सामने पहुंचे थे कि इसी दौरान सड़क पर टहल रहे एक व्यक्ति को बचाने के चक़्कर में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। जिससे बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों एवं परिजनों के सहयोग से तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने हरिलाल व उसके जीजा की स्थिति गंभीर देख उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *