यूपी: 16 फरवरी को मुजफ्फरनगर संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) और ट्रेड यूनियनों की ओर से किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी, न्यूनतम वेतन, नए श्रम कोड को खत्म करने सहित कई मुद्दों को लेकर औद्योगिक हड़ताल और ग्रामीण बंद का आह्वान किया गया है। इसे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और द्रमुक सहित कई दलों का समर्थन मिला है।
संयुक्त किसान मोर्चा, केंद्रीय ट्रेड यूनियन और अन्य संगठन बंद की तैयारियों में जुटे हैं। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत पहले ही किसानों से एक दिन के लिए लॉकडाउन का आह्वान कर चुके हैं। जिले में भाकियू कार्यकर्ता और अन्य सहयोगी संगठन सहभागिता करेंगे। किसानों से अपील की गई है कि वह एक दिन अपने खेतों में न जाएं और कामकाज से विरत रहें। किसानों से आह्वान किया गया है कि अपने सभी काम पहले ही दिन पूरे कर लें। 16 फरवरी को किसान खेतों में कोई काम न करें। चारा लेने भी नहीं जाएं, इससे वह भी बंद में शामिल हो जाएंगे। हालांकि अभी तक किसी पंचायत का एलान नहीं हुआ है।
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) और ट्रेड यूनियनों ने विपक्षी गठबंधन (इंडिया अलायंस) में शामिल राजनीतिक दलों से 16 फरवरी को औद्योगिक/क्षेत्रीय हड़ताल और ग्रामीण बंद के लिए उनका समर्थन मांगा है। एसकेएम और ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच की ओर से विपक्षी दलों को एक पत्र भेजा गया है जिसमें हड़ताल और ग्रामीण बंद का समर्थन करने का आग्रह किया गया है।
