यूपी: पश्चिमी विक्षोभ के एक बार फिर सक्रिय होने की वजह से उत्तर प्रदेश में सोमवार से कई जिलों में मौसमी बदलाव होने जा रहा है। यूपी के कई इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, जानिए किन इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। कई जिलों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 19 से 22 फरवरी तक प्रदेश में ये बदलाव जारी रह सकता है।
मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए प्रदेश के कई इलाकों को अलर्ट पर रखा है। सोमवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने के आसार हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक आगरा, अलीगढ़, बागपत, बिजनौर, एटा, फिरोजाबाद, हाथरस, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली व आसपास के इलाकों में मंगलवार को ओलावृष्टि हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, बागपत, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, कासगंज, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शामली व आसपास के इलाकों में तेज झोंकेदार हवाओं के अलावा बादल-बिजली का असर दिख सकता है। इसके अलावा कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, लखनऊ, लखीमपुरखीरी, शाहजहांपुर, सीतापुर, उन्नाव, अमेठी, अयोध्या, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, श्रावस्ती, गोंडा, रायबरेली, सिद्धार्थनगर, बाराबंकी व आसपास के इलाकों के लिए चेतावनी जारी की गई है।
