India

बड़ी कार्रवाई: समीर वानखेड़े की जानकारी से मुंबई एनसीबी ने नांदेड़ में पकड़ा एक टन से ज्यादा गांजा

बड़ी कार्रवाई: सोमवार की सुबह नांदेड़ जिले से मुंबई एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने गांजे की बड़ी खेप जब्त की। ब्यूरो के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 1127 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है और इसे आंध्र प्रदेश से महाराष्ट्र लाया जा रहा था। इसके अलावा दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है, जिन्हें अदालत के सामने पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान केस में इतने उतार-चढ़ाव आ चुके थे कि जांच की आंच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर वानखेड़े तक पहुंच गई थी, मामले की परते खुलते खुलते सवाल समीर वानखेड़े की धर्म-जाति और वसूली के आरोपों तक पहुंच चुका था l

नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े की जाति और धर्म पर टिप्पणी की थी। इसी के बाद समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने मानहानि का केस दर्ज कराया था।नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने अनुसूचित जातियों के लिए राष्ट्रीय आयोग (एनसीएससी) के पास नवाब मलिक के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई थी। इस मामले की जांच एसीपी (सहायक पुलिस आयुक्त) के अधिकारी से करवाई जा रही है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top