ब्यूरो चीफ़ राज पाण्डे
महाराजगंज
महाराजगंज के आनंद नगर क़स्बे में चल रहा अवैध रूप से कृष्णा डायग्नोस्टिक सेंटर को आज विभाग द्वारा छापेमारी कर सील कर दिया गया है आपको बताते चलें यह अल्ट्रासाउंड जिस डॉक्टर के नाम से पंजीकृत था वह डॉक्टर विभाग को वहाँ पे न काम करने की सूचना पहले ही दे चुके थे विभाग द्वारा कई नोटिस देने के बाद भी यह अल्ट्रासाउंड सेंटर अवैध रूप से संचालित हो रहा था परंतु आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया है जिसमें स्वास्थ्य विभाग के PCPNDT एक्ट के नोडल अधिकारी डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद तथा PCPNDT के DC आदित्य पांडे ,उप जिलाधिकारी आनंद नगर , CO आनंद नगर इस छापेमारी में शामिल रहे
