वाराणसीः वाराणसी में सुबह-ए-बनारस क्लब के बैनर तले विभिन्न व्यापार मंडल के व्यापारी नेताओं ने शुक्रवार सुबह हाथों में तख्ती-बैनर लेकर मैदागिन चौराहे से पूर्वांचल की सबसे बड़ी गल्ला मंडी विशेश्वरगंज तक खुदरा व्यापारियों ने ई-व्यापार के खिलाफ पैदल मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया। सरकार से ई-व्यापार के कारण चौपट हो रहे खुदरा व्यापार को पुनर्जीवित एवं ऑनलाइन व्यापार पर अंकुश लगाने की मांग की।
व्यापारियों ने कहा कि सरकार ने अगर हमारी गुहार नहीं सुनी तो हम सभी बड़े पैमाने पर बेमियादी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल और महासचिव राजन सोनी ने संयुक्त रूप से कहा कि देश के खुदरा व्यापार को ई-व्यापार पूरी तरह से निगल रहा है। इसे अगर रोका नहीं गया तो देश के ज्यादातर दुकाने बंद हो जाएंगी। इससे जुड़े लोग भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे।
विशेश्वरगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक गुप्ता एवं नीचीबाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदीप गुप्त ने कहा कि किराए की महंगी दुकान, महंगी बिजली और स्टाफ को देने वाले वेतन का खर्चा उठाना भी छोटे-मझोले व्यापारियों के लिए काफी मुश्किल है। ऐसे में ऑनलाइन कारोबार ने उनके धंधे में पूरी तरह से सेंध मारने का कार्य किया है।
जिस तरह से ई-व्यापार धीरे-धीरे छोटे- छोटे व्यापारियों के कारोबार को निगल रहा है। आने वाले दिनों में उन्हें अपना अस्तित्व बचाना मुश्किल होगा। सरकार को ऐसे व्यापारियों के गंभीर समस्याओं के बारे में गंभीरता से सोचते हुए कुछ ऐसा निष्कर्ष निकालना होगा।
